नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, तीन गिरफ्तार
बताया गया कि ठिकानों से दबोचे गए तीन तस्करों में छोटी साहू, विकास साहू और आकाश साहू तीनों अटका के निवासी हैं। तीनों ने पूछताछ मे पुलिस को बताया कि वे नकली शराब के बोतलों मे झारखंंड का लेबल लगाकर बेचा करते थे, जिसे किसी को संदेह नहीं होता था।