मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छह सितंबर को करेंगे श्री परशुराम ज्ञानपीठ का उद्घाटन
भेंट के दौरान प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को श्री परशुराम ज्ञानपीठ की रूपरेखा और समाजहित में संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इनमें कॉन्टेस्ट प्रिपरेशन के लिए ट्रेनिंग, कन्या छात्रावास, शंकर ई-लाइब्रेरी, स्किल डेवलपमेंट सेंटर आदि शामिल हैं। सभी गतिविधियों को तत्परता से प्रारंभ करने का संकल्प भी दोहराया गया।