फतेहाबाद में जलभराव में फंसी हरियाणा रोडवेज बस, पुलिस ने दो दर्जन यात्रियों को सुरक्षित निकाला
पुलिस सूत्राें के अनुसार, हरियाणा रोडवेज की यह बस फतेहाबाद से टोहाना के रास्ते शाहतलाई जा रही थी। इस बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण सडक़ों पर भारी जलभराव है। बरसात के कारण जमालपुर-अमानी फाटक पर बने अंडरब्रिज में कई-कई फुट पानी भरा हुआ था। पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण बस चालक पानी में चला गया और बस वहीं बंद हो गई। देखते ही देखते बस में पानी भरना शुरू हो गया। इसके बाद बस में सवार लोगों में दहशत फैल गई। नागरिक अस्पताल की एएनएम रानी ने इसका वीडियो जारी करते हुए कहा कि बस पानी में फंस चुकी है, प्रशासन का कोई व्यक्ति सुध लेने नहीं आया है, जिससे सवारियों में भय का माहौल बना हुआ है। बस चालक ने तुरंत 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना पाकर थाना सदर टोहाना के एसएचओ उपनिरीक्षक शादी राम अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। बिना हिचकिचाहट और अपनी जान की परवाह किए बिना, उन्होंने बस में सवार सभी महिला एवं पुरुष यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
—