करंट लगने से बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की मौत
दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि उस्मानपुर गांव निवासी लुकमान (36) बिल्डिंग मैटेरियल का सप्लायर था। सोमवार देर शाम को वह ट्रैक्टर ट्राली में ईंट भरकर कहीं पर सप्लाई देकर वापस लाैट रहा था, तभी सड़क किनारे हाईटेंशन लाइन के झुके पोल की वजह से ट्रैक्टर में करंट उतर आया और चपेट में आकर उसकी माैत हाे गई। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं। आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई जगह हाईटेंशन की वायर लटककर जमीन के आसपास पहुंच गई हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दनकौर क्षेत्र में बिजली विभाग की अधिकारियों की लापरवाही से कई लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ थाना दनकौर में मुकदमा भी दर्ज करवाया है।
————–