News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

फोटोग्राफी के महाकुंभ ‘नज़र फोटोग्राफी’ एग्जिबिशन में डिस्प्ले हो रहीं 362 फोटोग्राफर्स की 680 फोटोज

इस अवसर पर एग्जीबिशन की संरक्षक, रेणुका कुमावत ने बताया कि स्टूडेंट्स विशेष रूप से एग्ज़ीबिशन में प्रदर्शित पुराने और दुर्लभ कैमरों को देखने, उनके साथ सेल्फी लेने और उनके इतिहास व तकनीक के बारे में जानकारी जुटाने में उत्साहित हैं। इसके साथ ही एग्जीबिशन के दौरान आने वाले सभी विजिटर्स और प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप कूपन प्रदान किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि यह तीन दिवसीय एग्जिबिशन भारतवर्ष के फोटोग्राफी प्रेमियों और पेशेवरों के लिए एक अनूठा मंच प्रदान कर रहा है। 26 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस एग्जीबिशन में 362 से अधिक प्रतिभागी और 680 से अधिक उत्कृष्ट तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। यह एकमात्र ऐसा फेस्टिवल है जहां प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भारतवर्ष के फोटो पत्रकार, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, फोटोग्राफी के छात्र और पेशेवर फोटोग्राफर भी हिस्सा लेते हैं। इसमें 8 से अधिक देशों और 12 से अधिक राज्यों के कलाकार अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवा चुके हैं।

Leave a Reply