नारनौल में अवैध कॉलोनी पर जिला नगर योजनाकार की कार्रवाई
जिला नगर योजनाकार अधिकारी मंदीप सिहाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों द्वारा अटेली के गांव खोड़ में कनीना रोड पर करीब तीन एकड़ पर अवैध रूप से कालोनी बनाई जा रही है। सूचना मिलने पर जिला नगर योजनाकार की टीम डीटीपी मंदीप सिहाग के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। जहां से टीम ने अवैध निर्माण हटाने का काम शुरू किया। टीम ने वहां पर कार्रवाई करते जेसीबी से नौ पक्की चारदीवारी, 11 डीपीसी के साथ-साथ कच्चे रोड नेटवर्क भी उखाड़ दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार अवैध कॉलोनी में कोई भी प्लाट या निर्माण करना गलत है। उन्होंने बताया कि किसी भी कॉलोनी में प्लाट लेने वालों को चाहिए कि वे पूरी तसल्ली करके प्लाट लें, ताकि नुकसान होने से बचा जा सके।
जिला नगर योजनाकार मन्दीप सिंह सिहाग ने लोगों से अपील की है कि नियन्त्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करे और महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़, से लाइसेंस अनुमति लेने उपरान्त ही कृृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें। अन्यथा चूककर्ताओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसीलिए आम जन से बार-बार यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट प्रापर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें।