अरुणिका नेगी को एलपीएस मॉडल यूनाइटेड नेशन्स के बोर्ड में स्थान
बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन ने उनके नेतृत्व कौशल और प्रतिभा को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा है। इस उपलब्धि से उनके परिवार के साथ नैनीताल जनपद गौरवान्वित हुआ है। गौरतलब है कि लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल यूनाइटेड नेशन्स यानी संयुक्त राष्ट्र संघ की यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली-डीआईएसईसी समिति से जुड़ कर कार्य कर रहा है।
अरुणिका ने अपनी नियुक्ति पर लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल और यूएनजीए-डीआईएसईसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस पद की जिम्मेदारी निष्ठा से निभाते हुए विद्यालय की गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का प्रयास करेंगी। उल्लेखनीय है कि अरुणिका ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा नैनीताल के ही मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल से तथा 10वीं सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल से उत्तीर्ण की है। अरुणिका वीर नारी सरिता नेगी की पुत्री हैं और अपने परिवार की देशभक्ति व सेवा भावना की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं।
उनका सपना भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का है, जिसके लिए वह एनडीए सहित सैन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। उनकी यह उपलब्धि उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह संदेश देती है कि साहस, संकल्प और शिक्षा के बल पर युवा पीढ़ी समाज और राष्ट्र को नई दिशा प्रदान कर सकती है।