परिजनों से नाराज होकर जयपुर से हरिद्वार पहुंची बालिका को रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा
बालिका की बुआ प्रेमा एवं ताऊ तूफान मल ने बताया कि बालिका की माता का लगभग छह माह पूर्व बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था। इससे बालिका मानसिक रूप से आहत थी। पिता द्वारा पढ़ाई के विषय में डांटे जाने से नाराज होकर वह घर से बिना बताए कहीं चली गई। देररात तक वापस न लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कालवार, जयपुर में दर्ज कराई गई। जब एएचटीयू हरिद्वार द्वारा बालिका के सकुशल मिलने की सूचना परिजनों को दी गई तो परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बालिका के परिजन एवं थाना कालवार, जयपुर के विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक अभिषेक स्वामी शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। विधिक कार्यवाही एवं काउंसलिंग उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।