उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर में किया पौधारोपण
कांगड़ा जिला के शाहपुर स्थित भनाला में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने शिव मंदिर गोरडा परिसर में आंवले का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि आज हम पौधारोपण करेंगे और उनकी देखभाल सुनिश्चित करेंगे, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा। पहले समय में हर परिवार अपने नाम का पौधा लगाता था, हमें उस परंपरा को पुनः अपनाना चाहिए।
उन्होंने सभी से अपील की कि पौधे लगाने के साथ उनकी सुरक्षा और देखभाल भी सुनिश्चित करें।नकार्यक्रम में उन्होंने गोरडा स्थित तालाब के सौंदर्यकरण हेतु 11 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा शिव मंदिर में शेड एवं पौड़ियां बनाने का प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके। इसके अलावा उन्होंने नाहलन एवं मछलान महिला मंडलों को 11,000-11,000 की नगद धनराशि भेंट की।
एटीसी शाहपुर द्वारा संचालित “एक पेड़ अपने नाम” तथा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधे लगाए गए। इस दौरान 20 वरिष्ठ नागरिकों को बिल के पौधे वितरित किए गए।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर लोगों से मिलें और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में शाहपुर तथा भनाला स्कूल के ईको क्लब के बच्चों ने बढ़ चढकर भाग लिया एवं पौधारोपण किया।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया तथा उपनिदेशक कृषि कुलदीप धीमान सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।