News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

ओएनजीसी के रैयतों ने एसडीओ पर लगाया अनदेखी का आरोप

हालांकि, एसडीओ और ओएनजीसी के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे नाराज रैयतों और जेएलकेएम की पूजा महतो ने एसडीओ पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बार-बार आश्वासन के बाद भी प्रशासन और कंपनी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।

पूजा महतो ने कहा कि ओएनजीसी ने भूमि अधिग्रहण के समय झूठा वादा कर जमीन ली, लेकिन वादे के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इकरारनामे के अनुसार तीन साल में मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं होता, और कई करार नियमों के खिलाफ किए गए हैं।

रैयतों ने अंचल अधिकारी आफताब आलम के समक्ष यह मांग रखी कि अगली बैठक गोमिया के खुदगड्डा धरना स्थल के पास की जाए, जहां वे 20 अगस्त से धरने पर बैठे हैं। इस पर अंचल अधिकारी आफताब आलम ने सफाई दी कि रैयतों के विलंब से पहुंचने के कारण एसडीओ एक आवश्यक बैठक के लिए रांची रवाना हो गए।

बैठक में अजीत कुमार, सूरज प्रजापति, राजेश प्रजापति, सुजय, मोहित, अनमोल, प्रशांत, सुजीत, सतीश प्रजापति, इंसान अंसारी, अर्जुन प्रजापति, शंकर प्रसाद, केदार यादव, जितेंद्र, तुलसी और बंशीधर प्रजापति सहित कई रैयत उपस्थित थे।

Leave a Reply