News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

एतिहासिक तीन दिवसीय तीजा मेला की तैयारी पूरी, 26 से बंद रहेगा हाइवे

सुमेरपुर कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला में महज चार दिन बचे हैं। श्री कृष्ण तीजा मेला कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश दीक्षित ने शनिवार को बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा में राम सेना की कई झांकियां शामिल की जा रही है। इसके लिए 50 रामभक्तों का चयन किया गया है। इसी तरह पशु बाजार मेला मैदान में इस वर्ष बड़ा बदलाव किया गया है। इस वर्ष मेले की ठेके के बजाय पशु बाजार मालिकानों ने खुद ही जिम्मेदारी संभाली है। पशु बाजार मालिक सौमित्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष मेले को भव्यता प्रदान की गई है। मेले में इस वर्ष कई तरह के झूले बढ़ाए गए हैं। साथ ही सर्कस की संख्या में इजाफा किया गया है। इसी तरह दंगल में इस वर्ष राष्ट्रीय केसरी, उत्तर प्रदेश केसरी, बुंदेलखंड केसरी, हरियाणा केसरी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा जिले के 10 मशहूर पहलवानों के साथ महिला पहलवानों की कुश्ती कराई जाएगी। रामलीला मैदान के कार्यक्रमों में भी इस वर्ष बड़ा बदलाव किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 26 अगस्त को खन्ना म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार प्रस्तुत देंगे। इसी तरह 27 अगस्त को बुंदेलखंड के मशहूर बुंदेली गीत गायक बाबूलाल मस्ताना ग्रुप के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस वर्ष नागनाथ लीला में हरचंदन तालाब की छटा निराली होगी। नगर पंचायत ने एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि व्यय करके इस ऐतिहासिक तालाब का जीर्णाेद्धार कराकर चारों तरफ से लोहे की रेलिंग लगाकर आरसीसी मार्ग तैयार किया है। साथ ही तिरंगे का लुक देकर इसको आकर्षक बनाया है। लाइटिंग की चारों तरफ बेहतरीन व्यवस्था की गई है

कस्बे में नहीं दिखना चाहिए बेसहारा गोवंशतीजा मेला के मद्देनजर सुमेरपुर थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में अपर जिला अधिकारी ने कहा कि कोई नई परंपरा नहीं पड़ेगी। एसडीएम सदर ने अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि बेसहारा गोवंश नहीं नजर आना चाहिए। प्रशासन ने तीजा मेला की सभी कमेटियों से व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता व सीओ सदर राजेश कमल ने भी विचार रखते हुए कहा कि मेले की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कराए जाएंगे। बैठक में साफ सफाई, बिजली, पानी व स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को रखा गया। इसके निस्तारण के आदेश आला अधिकारियों ने दिए हैं

26 से 29 अगस्त तक लागू हुआ रूट डायवर्जन सुमेरपुर कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने 26 अगस्त सुबह 6 बजे से 29 अगस्त को सुबह 10 बजे तक हाईवे में वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया है। इसके लिए बैरियर लगाकर पुलिस तैनात की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि 26 अगस्त को सुबह 6 बजे से कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन राठ तिराहे से छानी, बसवारी होकर महोबा की ओर जाएंगे। इसके अलावा घाटमपुर से चौडगरा होकर कबरई महोबा की ओर जा सकते हैं। कानपुर से घाटमपुर कालपी होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से कबरई महोबा जाने का भी विकल्प है। इसी तरह महोबा की ओर से आने वाले वाहन कबरई बांदा होकर अथवा बुंदेलखंड एक्सप्रेस से कानपुर जाएंगे। इसके अलावा मौदहा तिराहा से बसवारी राठ मार्ग से हमीरपुर होकर कानपुर की ओर जा सकते हैं

Leave a Reply