राम मंदिर में पेजावर मठ की टोली ने की श्रीराम स्तुति और दर्शन
कर्नाटक स्थित पेजावर मठ उडूपी से आई श्रद्धालुओं की टोली ने शुक्रवार को प्रथम बेला में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की यज्ञशाला में सामूहिक रूप से श्रीराम जी की स्तुति की और सभी ने प्रभु श्रीराम लला के दर्शन किए। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आयोजन सहयोगी शैलेन्द्र शुक्ल के अनुसार कलावती के नेतृत्व में पैंसठ महिलाएं भी इस टोली में सम्मिलित थीं।