संयुक्त कृषि निदेशक ने निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का किया निरीक्षण
संयुक्त कृषि निदेशक (वाराणसी मंडल) शैलेंद्र कुमार ने मौके पर मिले किसानों से वार्ता की। किसानों से वार्ता के दौरान उन्हें निर्धारित दर पर उर्वरक प्राप्त होने को लेकर संपूर्ण जानकारी ली। संयुक्त कृषि निदेशक ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को उनकी जोत के अनुसार पॉश मशीन से उर्वरकों का वितरण करें। साथ ही वितरण रजिस्टर में किसानों का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करें। जिससे कभी मिलान करने पर कोई गड़बड़ी सामने ना आ सके। किसी प्रकार की गड़बड़ी पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई होगी।