News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

हिसार : पशु बाड़े में आग से जिंदा जली भैंस, कटड़ा झुलसा

हिसार, 21 अगस्त । जिले के हांसी उपमंडल के गांव कुंभा में शॉर्ट सर्किट

के चलते पशु बाड़े में आग लग गई। इससे पशु बाड़े में बंधी भैंस की मौत हो गई तथा एक

कटड़ा झुलस गया। पशु बाड़े में लगी आग पर आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू

पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग के चलते कमरे की छत जल गई और कमरे में बंधी

भैंस पर आ गिरी जिससे भैंस की जलने से मौत हो गई।

कुंभा निवासी धर्मवीर ने बताया कि वह परिवार के साथ घर के आंगन में सोया हुआ

था कि गुरुवार तड़के करीब दो बजे उसके बेटे ने देखा कि पशुओं वाले कमरे से धुआं और

आग की लपटें उठ रही हैं। इसके बाद उसके ने कमरे में बंधी भैंस को खोल कर बाहर निकालने

का प्रयास किया, जिसमें कटड़ा तो बाहर निकल आया, लेकिन भैंस जिस हिस्से में बंधी हुई

थी उस हिस्से में ज्यादा आग भड़की हुई थी, जिसके चलते भैंस वहीं फंस गई। इसी दौरान

कमरे की जलती छत टूटकर भैंस पर आ गिरी जिससे वह बाहर नहीं निकल पाई और भैंस की मौके

पर ही जलने की वजह से मौत हो गई। आग की इस घटना में कटड़ा भी गंभीर रूप से झुलस गया।

धर्मवीर ने बताया कि उसने भैंस और कटड़े को गर्मी से बचाने के लिए कमरे में

पंखा लगा रखा था और कमरे के एक हिस्से मे पशुओं के तूड़ी डाल रखी थी। रात के समय पंखे

से निकली चिंगारी तूड़ी पर जा गिरी और उसमें आग लग गई। तूड़ी में लगी आग से कमरे की

छत में कड़ियों ने आग पकड़ ली और छत नीचे आ गिरी।

धर्मवीर ने बताया कि उसे आंखों से कम दिखाई देता है और बकरी चराकर घर का गुजारा

करता है। उसने एक साल पहले उधार रुपए लेकर भैंस खरीदी थी और अब भैंस आठ महीने की गर्भवती

थी। भैंस के ब्याने पर उसे बेच अपने मकान की टपक रही छत को बदलने का सपना देख रहा था,

लेकिन किस्मत ने उससे उसका यह सहारा भी छीन लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से धर्मवीर

सिंह को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की गुहार लगाई है ताकि वह और उसका परिवार इस

सदमे से उभर सके।

Leave a Reply