यूपी टी-20ः काशी रूद्राज का जलवा, नोएडा किंग्स पर 88 रनों की धमाकेदार जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रूद्राज ने निर्धारित 20 ओवरों में 173 रन बनाए। टीम के ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए 50 रनों की पारी खेली, जबकि करण शर्मा ने 58 रन बनाकर पारी को संवारा। आखिरी ओवरों में शुभम चौबे ने नाबाद 30 रन जोड़कर स्कोर को मजबूत किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत खराब रही। पहली ही गेंद पर कप्तान लविम चौधरी पवेलियन लौट गए। अवनीश चौधरी (33 रन) और राहुल राजपाल (22 रन) ने कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन काशी के गेंदबाजों ने जल्द ही मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली।
काशी के लिए कार्तिक यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि ललित सिंह ने 3 ओवर में 2 विकेट झटके। नोएडा की पूरी टीम मात्र 12 ओवर में 85 रन पर सिमट गई।