पानी का गड्डा बना काल : हाथ-मुंह धोने के लिए गड्ढे में उतरे तीन जातरू डूबे
जानकारी के अनुसार मेड़ता के डांगावास गांव निवासी नरेंद्र (20) पुत्र लक्ष्मण राम जानी, सचिन (19) पुत्र अशोक, लखन उर्फ लकी (16) पुत्र जगदीश रामदेवरा दर्शनों के लिए जा रहे थे। उसके ग्रुप में छह लोग थे। इन तीनों के अलावा गांव के ही गणेश, राहुल और चिराग साथ में थे। इन लोगों का ग्रुप एक दिन पहले मंगलवार को यात्रा के लिए निकला था। बुधवार को दोपहर में यह भोपालगढ़ के गादेरी गांव पहुंचे थे। तेज गर्मी के चलते करीब दो बजे हाथ मुंह धोने के लिए गड्ढे के पास रुक गए। पानी कम था तो ये तीनों गड्ढे में उतर गए। नरेंद्र आगे था, उसके पीछे लक्की और उसके पीछे सचिन था। अचानक तीनों डूबने लगे तो उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे डूब गए। चिल्लाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे।
ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर सरपंच मनीराम मेघवाल, तहसीलदार रामनिवास गोदारा, विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़ और भोपालगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। भोपालगढ़ एसएचओ मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया है। शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई है।