मोबाइल को लेकर मां ने बेटी को डांटा तो, ओवरब्रिज से लगाई छलांग
मामला उरई शहर के राठ रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज का है। सोमवार को छात्रा स्कूल से लौटकर घर पर मोबाइल का उपयोग कर रही थी। जिस पर उसकी माँ सावित्री ने आपत्ति जताई और मोबाइल चलाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर छात्रा नाराज हो गई और घर से निकलकर रेलवे ओवरब्रिज पर पहुँच गई, जहाँ उसने नीचे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद छात्रा को गम्भीर चोटों के साथ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर घटना के सभी पहलुओं की जाँच शुरू कर दी है। उरई कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा के बयान और परिवार से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन यदि परिवार की ओर से कोई शिकायत मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।