News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

रंजिश में फायरिंग का मामला : तीन आरोपितों को पुलिस अजमेर से पकड़ लाई

उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि प्रकरण में अब दुष्यंत, आकाश एवं मोहित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित फायरिंग की घटना कर अजमेर भाग गए थे। पुलिस की टीमें इनकी लगातार लोकेशन लेती रही और आखिरकार रात को दस्तयाब कर यहां लाया गया। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपित एनसीआर गैंग से जुड़े है।

वहीं 13 अगस्त की शाम मानजी का हत्था पावटा क्षेत्र में हुई फायरिंग के मामले में अब तक पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। डॉक्टरों की टीम में पीडि़ता छात्रा की कोहनी का ऑपरेशन गोली को निकाला था। छात्रा एसआई की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply