भारी बरसात के चलते जलमग्न हुई तीर्थनगरी
हरिद्वार में भी अपर रोड, विष्णु घाट, मोती बाजार, बड़ा बाजार में भारी बरसात के कारण मनसा देवी की पहाड़ी से कीचड़ आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्रह्मपुरी रेलवे पुलिया के नीचे कीचड़ हो जाने से आवागमन लगभग ठप हो गया है। श्रवण नाथ नगर के निचले हिस्से में ललिता रौ नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल भराव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उनकेे घरों में नाले का पानी भर गया है। गंगा भी खतरे के निशान पर लगभग पहुंच गई है, जिससे इसके सीमावर्ती गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। हालांकि प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश है कर रहा है, लेकिन स्थिति पर काबू पाना उसके लिए मुश्किल होता जा रहा है। जिस तरह से प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश हो रही है उससे गंगा के मैदानी इलाकों के तटीय क्षेत्रों में स्थिति बिगड़ सकती है।