News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

जींद: स्वतंत्रता दिवस पर लापता हुई दो बहनों में से एक करनाल में मिली, दूसरी की तलाश जारी

जींद, 17 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियााणा के जींद जिले के अलेवा स्थित कन्या पाठशाला में कार्यक्रम देखने गई दो चचेरी बहनों के लापता होने का मामला सामने आया है। एक बहन करनाल रेलवे स्टेशन पर मिल गई, जबकि दूसरी बहन, जिसे आखिरी बार मथुरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया, अभी लापता है। अलेवा थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में अलेवा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 15 अगस्त को उसकी लड़की और उसके चचेरे भाई की लड़की गांव की कन्या पाठशाला में 15 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम देखने के लिए गई थी। वहां से दोनों बहनें वापस नहीं लौटी तो उन्होंने तलाश शुरू की। कहीं पर भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया तो पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद 16 अगस्त को उसके भाई की लड़की यानि उसकी भतीजी करनाल शहर में मिल गई। उसने अपनी भतीजी से बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बधाना गांव का शुभम दोनों बहनों को बहला-फुसला कर ट्रेन से मथुरा ले गया था। वहां शुभम के दो दोस्त और मिले। मैं मथुरा से ट्रेन पकड़ कर वापस करनाल आ गई लेकिन दूसरी बहन शुभम व उसके दोस्तों के साथ मथुरा स्टेशन पर ही रह गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि शुभम बहला फुसला कर उसकी बेटी को लेकर गया है। जल्द से जल्द उसकी बेटी को बरामद करवाया जाए। अलेवा थाना पुलिस ने शुभम को नामजद कर उसके दो अन्य दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply