लिलौर झील में नौका विहार का शुभारंभ, बच्चों के लिए बनेगा पार्क व फैमिली ट्रेन
मंत्री ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि पर्यटकों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करें। झील के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने झील को साफ रखने में सहयोग की अपील की और बताया कि प्रशासनिक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। दिवाली तक स्थानीय लोगों के लिए नौका विहार निशुल्क रहेगा।
उन्होंने विद्युत और लोक निर्माण विभाग को दिवाली तक सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष सिंह, डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। लिलौर झील को बरेली जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी है।