राजस्थान में 79वां स्वतंत्रता दिवस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा में जोधपुर में किया है ध्वाजरोहण
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह का विशेष आकर्षण भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर रहा, जिसने आसमान से राष्ट्रीय ध्वज पर पुष्पवर्षा की। ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया।
राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर परंपरागत रूप से सत्ता पक्ष की ओर से उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया। वहीं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने हर घर तिरंगा’ अभियान की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। राठौड़ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर योद्धाओं के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।
कांग्रेस की ओर से जयपुर के बड़ी चौपड़ के दक्षिणी हिस्से में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, संयम लोढ़ा, जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवारी और वैभव गहलोत सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।