स्वतंत्रता का अलख जगाने जिलेवासियों ने लगाई दौड़
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर रामू रोहरा ने स्वतंत्रता दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान-हर घर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है, हमारा देश हमारे लिए सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान की वजह से हमारा देश आजाद हुआ है। इस स्वतंत्र देश में हम सभी को देश की शान तिरंगा फहराने का अधिकार है। इस अभियान के तहत हर घर में तिरंगा लगाना है। स्वतंत्रता दौड़ में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी ने नशामुक्ति के लिए शपथ भी ली।