News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

इमरजेंसी में मरीज को नहीं मिला बेड, खाट लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद सदस्य

पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मंगलवार देर रात मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल खुद खाट लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गए। दरअसल, सदर प्रखंड के टेकराहातु गांव निवासी 70 वर्षीय मोरन पूर्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, लेकिन इमरजेंसी वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं था।

मरीज को स्ट्रेचर पर लिटा कर इलाज किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य कुंकल अपने घर से खाट लेकर अस्पताल पहुंचे और बरामदे में रखे स्ट्रेचर से मरीज को नीचे उतारकर खाट पर सुला दिया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अस्पताल में बेड की कमी से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। जिला परिषद सदस्य ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। गरीब मरीजों को इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा तक नहीं मिल रही। अमीर लोग बड़े शहरों में इलाज करा लेते हैं, लेकिन ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के लोग पूरी तरह सरकारी व्यवस्था पर निर्भर हैं। जब अस्पताल में बेड तक न मिले तो इलाज कैसे हो?”

इस संबंध में सिविल सर्जन से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन संपर्क नहीं पाया।

Leave a Reply