News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

अब 200 फीट चौड़ी बन सकेगी जगतपुरा रेलवे फाटक से सीबीआई फाटक तक सड़क, जेडीए ने हटाया अतिक्रमण

उप महानिरीक्षक पुलिस जेडीए राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-09 में स्थित जगतपुरा रेलवे फाटक से सीबीआई फाटक के मध्य रेल्वे ट्रैक के पास सरकारी भूमि पर करीब 50 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाई गई झुग्गी-झोपडियां, टीनशेड, तिरपाल, बास-तम्बू, छप्पर पौश, थडियां, होडिंग, साइन बोर्ड, टेबल कुर्सियों सहित अन्य अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा एनआरआई सर्किल से वीआईटी कॉलेज की तरफ सड़क सीमा पर मार्बल व्यापारियों द्वारा मार्बल पत्थर, पट्टीयां इत्यादि लगाकर अवरूद्ध किए रास्ते से अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-5 में स्थित श्याम नगर के भूखण्ड संख्या ई-32, ई-33 में 10-10 फिट सेटबैक कवर कर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

Leave a Reply