News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

सर्पदंश से एक युवक व 9वीं की छात्रा सहित दाे लोगों की हुई मौत

गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि परिजनों ने पुलिस थाने में जानकारी दी है, दोनों की सांप के काटने से मौत हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला छोटे तुमनार गांव का है। इस गांव की रहने वाली छात्रा सोनमती मोचाकी उम्र 17 वर्ष जावंगा एजुकेशन सिटी में पढ़ाई करती थी। राखी त्योहार मनाने अपने घर आई हुई थी। वहीं राखी वाले दिन ही शाम के वक्त जंगल गई थी। करीब 6 से 7 बजे के बीच वह जंगल से घर लौटी। परिजनों से कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही, जिसके बाद जमीन पर ही सो गई। कुछ देर बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा, शरीर नीला पड़ने लगा। परिजन उसे सिरहा के पास लेकर गए, इसी बीच उसकी मौत हो गई। परिजन उसके शव को गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां आज रविवार काे पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया गया।

वहीं दूसरा मामला मोफलनार गांव का है, इस गांव के रहने वाले राजाराम मड़काम उम्र 36 वर्ष की मौत भी सांप के काटने से हुई है। मृतक राजाराम भी रक्षा बंधन की रात परिवार के साथ खाना खाकर अपने घर में सो रहा था, इसी दाैरान एक सांप ने उन्हें डस लिया। अस्पताल लाने से पहले ही युवक की मौत हो गई। राजा राम का भी शव गीदम अस्पताल में आज रविवार काे पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया।

Leave a Reply