News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

विद्यार्थियों ने सीमित संसाधनों में मंडला जिले का नाम किया रोशनः संपतिया उइके

मंडला, 8 अगस्त । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ज्ञानार्जन प्रोजेक्ट 2.0 के तहत वर्ष 2024-25 में नीट एवं जेईई में चयनित विद्यार्थियों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने शुक्रवरा को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने सीमित संसाधनों एवं अल्प सुविधाओं के बीच अपने कठिन परिश्रम से मंडला जैसे जिले का नाम रोशन किया है। इसके लिए आपको, परिजनों एवं शिक्षकों को बधाई।

मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि जिले के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि आप लोगों ने जेईई एवं नीट जैसी कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की। पहले इस तरह की परीक्षाओं की तैयारी बड़े शहरों में ही होती थी। जिला प्रशासन के द्वारा नवाचार के रूप में प्रारंभ किया गया ज्ञानार्जन प्रोजेक्ट 2.0 अपनी सफलता की कहानी खुद ब खुद बता रहा है। जिले में मेडीकल कॉलेज भवन का भी निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है। अनुशासन, लगन एवं समर्पित भाव से आगे की पढ़ाई जारी रखें।

उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद विद्यार्थियों से उनके अनुभव जाने। विद्यार्थियों ने बताया कि जिला प्रशासन के इस नवाचार की बदौलत परीक्षा से संबंधित सारी सुविधाएं यहां प्रदान की गई। जिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर जाकर पढ़ाई करनी होती थी वह यहीं निःशुल्क प्राप्त हो गई।

एपीसी मुकेश पांडे ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि विगत वर्ष 10 विद्यार्थी नीट एवं चार विद्यार्थी जेईई परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। नया बैच 16 अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है। 400 विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 70 विद्यार्थियों को नीट एवं 50 विद्यार्थियों को जेईई की परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेक्ट किया गया है। जिले के 32 शिक्षकों द्वारा इस परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।

नीट में चयनित विद्यार्थी निशा कुलस्ते, तन्या चौधरी, तनिष्का साहू, तान्या साहू, सीमा कोराम, सुहानी मार्को, सावन वरकड़े, करीना कुशराम, अंजुलता भार्गव एवं प्रियंका परते है। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, रानू राजपूत, एसी वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े, रंजीत गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जिला जेल में नवीन बैरक का लोकार्पण

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने शुक्रवार को जिला जेल मंडला में तैयार किए गए 2 नवीन बैरक एवं 4 वीसी रूम का लोकार्पण किया। इस बैरक की निर्माण लागत लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये है। लोकार्पण के उपरांत उन्होंने बैरक का निरीक्षण किया। बंदियों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधा, वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा के संबंध में भी जानकारी ली। कैदियों से किए संवाद में उन्होंने कहा कि जेल सुधार गृह है। पूर्व में की गई गलतियों को सुधारने और आत्म मंथन करने का प्रयास आपके द्वारा करने की जरूरत है। यहां से निकलने के बाद समाज में अच्छे नागरिक होने का दायित्व निभाएं। इस अवसर पर निरूद्ध बंदी संदीप एवं उमेश ने उनके द्वारा तैयार किए गए रूमाल भेंट किए। जिसकी अतिथियों द्वारा सराहना की गई।

Leave a Reply