News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

रांची में स्कूली छात्रा का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

बुधवार की सुबह स्कूली छात्रा का स्कूल जा रही थी, इसी क्रम में कुछ आरोपितों ने छात्रा का अपहरण कर लिया। अपहरण की यह घटना चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली फ्लाईओवर के पास घटी । छात्रा के अपहरण के दौरान उसके साथ उसकी एक शिक्षिका और एक सहेली भी साथ में थी। छात्रा डोरंडा स्थित अपने स्कूल जा रही थी। पुलिस को अपहरण की सूचना किसी व्यक्ति के जरिये डायल 100 पर दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही चुटिया पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।

इस संबंध में सिटी डीएसपी केवी रमन ने बताया कि स्कूल जाने वाली एक छात्रा का एक कार में सवार कुछ युवकों के जरिये जबरदस्ती अपने वाहन में बैठा कर ले जाने की सूचना मिली है। पुलिस अलर्ट होकर छात्रा की तलाश कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा बैटरी वाली रिक्शा से स्कूल की तरफ जा रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार कुछ युवकों ने उसे जबरदस्ती अपने कार में बैठा लिया और वहां से फरार हो गए।

मामले को लेकर पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस मामले में छात्रा के परिवार से भी पूछताछ कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।

Leave a Reply