News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

पुलिस ने पकड़ा एक हजार किलोग्राम नकली पनीर

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हजार किलोग्राम नकली पनीर से भरी एक पिकअप पकड़ी है।वहीं आरोपी सहरुन (19), साहिल (22) व उसामा (19) निवासी रामगढ़ अलवर, राजेन्द्र (51) निवासी मुंडोला कालवाड़ और नरेश कुमार (47) निवासी पिण्डोलाई बिंदायका को पकड़ा। पूछताछ में आरोपित पिकअप ड्राइवर-खलासी साहिल व सहरुन ने बताया कि दूध, दूध पाउडर व चिकनाई के लिए पामोलिन तेल यूज कर नकली पनीर तैयार किया गया है। पुलिस और खाद्य विभाग ने पकड़े ए​क हजार किलोग्राम नकली पनीर को नष्ट करवाने के लिए जेसीबी बुलाई और गहरा गड्ढा खुदवाकर नकली पनीर को दबाकर नष्ट कराया गया। पूछताछ में सामने आया है कि नकली पनीर आरके डेयरी रामगढ़ अलवर से लेकर आते है। संचालक अख्तर विभिन्न जगहों पर नकली पनीर सप्लाई करता है। जयपुर के फर्म बालाजी पनीर प्रोपराइटर राजेन्द्र शर्मा और फर्म नेहा पनीर प्रोपराईटर नरेश कुमार को सप्लाई किया था। दोनों प्रोपराइटर की ओर से जयपुर व अन्य स्थानों पर नकली पनीर की सप्लाई करनी थी।

थानाधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सोमवार दोपहर सूचना मिली कि सिरसी नाडिया कुंडा रोड पर कुल लोग पनीर का बिजनेस करते है। जिसको देखकर मिलावटी,नकली पनीर होने की आशंका है। पुलिस टीम के दबिश देने पर एक पिकअप में रखे कैरेट्स में पनीर भरा मिला। भारी मात्रा में मिले पनीर से बदबू आ रही थी।

Leave a Reply