फरीदाबाद में अपराध नियंत्रण पर पुलिस आयुक्त ने ली बैठक,थाना प्रभारियों व अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में आपसी लड़ाई-झगड़ों और पुरानी रंजिश से जुड़े मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाए, क्योंकि अधिकांश गंभीर घटनाएं इन्हीं कारणों से होती हैं।
पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में तीन सवारी वाले वाहन अधिक दिखाई देते हैं, वहां विशेष रूप से नाकाबंदी की जाए और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर भी पुलिस आयुक्त ने सख्ती बरतने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की जानकारी मिलते ही संबंधित व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। यह अभियान लगातार तेज किया जाए, ताकि नशे के जाल को शहर से समाप्त किया जा सके।
इस बैठक में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त एनआईटी मकसूद अहमद, पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ राजकुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात जयवीर सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबंधक और अपराध शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।