प्रयागराज: रेलवे ट्रैक पर मिला किसान का शव
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के छरिबना गांव निवासी अभय पांडेय 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम सनेही का शव सोमवार को रेलवे ट्रैक पर पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
परिवार के लोगों का कहना है कि वह बीते काफी दिनों से बीमार था। सोमवार की सुबह घर से निकला और रामपुर गांव के समीप उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो परिवार एवं पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।