News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

सुरक्षाबलों ने तीन नक्सली स्मारक ध्वस्त किया

सुरक्षाबलों द्वारा ग्राम मालेवाही, पुसपाल एवं कहचेनार क्षेत्र में गहन सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन किया गया। सर्चिंग के दौरान ग्राम कहचेनार के समीप नक्सलियों द्वारा बनाए गए कुल तीन नक्सली स्मारक चिन्हित किए गए जिनमें से दो लकड़ी से निर्मित तथा एक सीमेंट-पत्थर से बना हुआ था। ऑपरेशन टीम द्वारा उक्त तीनों नक्सली स्मारकों को मौके पर ही ध्वस्त कर नष्ट कर दिया गया। उक्त स्मारक पूर्व में मारे गए सीसीएम कैडर के नक्सली आनंद/सुदर्शन करटम, पीएल 16 डिप्टी कमांडर रामसू कोर्राम, जयमन तथा महिला नक्सली सनिता के नाम पर बनाए गए थे।

उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जाता है, जिसमें वे मारे गए सक्रिय नक्सलियाें की स्मृति में स्मारक निर्माण, बैनर-पोस्टर लगाना, जनसभाएं आयोजित करना तथा सुरक्षाबलों के विरुद्ध कार्यवाहियां करने का प्रयास करते हैं। यह सप्ताह संगठन के लिए प्रचार व जनसंपर्क का माध्यम होता है, जिसमें वे ग्रामीणों को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं। सुरक्षाबलों की तत्परता तथा सजगता से नक्सली स्मारक ध्वस्त किया जा रहा है। इन्हीं संभावित गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा बलों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में सघन गश्त, सर्च ऑपरेशन व नक्सली प्रभाव क्षेत्र में चिन्हित संरचनाओं का विध्वंस किया जा रहा है, ताकि नक्सलियों के मनोबल व प्रचार तंत्र को कमजोर किया जा सके। पूरे अभियान के उपरांत ऑपरेशन दल सकुशल वापस थाना मालेवाही लौट आया है। नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान संभावित किसी भी नक्सली गतिविधि को विफल करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद हैं।

Leave a Reply