सीईटी परीक्षा का दूसरा दिन, परीक्षार्थियों की मदद के लिए तत्पर रही फतेहाबाद पुलिस
जतिन को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाकर फतेहाबाद पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी
सीईटी परीक्षा के दौरान फतेहाबाद पुलिस की मानवीय पहल लगातार लोगों का दिल जीत रही है। इसी क्रम में आज एक और उदाहरण देखने को मिला, जब पुलिस की तत्परता और सहयोग से एक परीक्षार्थी जतिन समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सका। किसी कारणवश जतिन को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई हो रही थी। समय कम था और चिंता बढ़ती जा रही थी। तभी पुलिस ने मौके की गंभीरता को समझते हुए तुरंत सहयोग किया और उसे सुरक्षित व समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। जतिन ने इस सहायता के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस की मदद के बिना वह समय पर परीक्षा नहीं दे पाता। आज मुझे पुलिस पर गर्व है। दिव्यांग छात्र को व्हीलचेयर पर बैठाकर पुलिस ने पहुंचाया परीक्षा कक्षसीईटी परीक्षा के दौरान रविवार को एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया, जब गांव खाराखेड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर तैनात बडोपल चौकी प्रभारी रमेश कुमार एवं पुलिसकर्मियों ने दिव्यांग परीक्षार्थी सुखराज पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी अमानी को पूर्ण सम्मान और सहयोग के साथ परीक्षा कक्ष तक पहुंचाया। जब सुखराज परीक्षा केंद्र पहुंचे, तो चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण उन्हें सहायता की आवश्यकता थी। स्थिति को समझते हुए तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर सुरक्षित रूप से परीक्षा कक्ष तक पहुंचाया। सुखराज ने इस सहयोग के लिए फतेहाबाद पुलिस प्रशासन, विशेषकर एसपी सिद्धांत जैन और तैनात पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
परीक्षार्थियों की गाड़ी हुई पंचर, पुलिस ने परीक्षा केन्द्र पहुंचायासीईटी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए हिसार से सिरसा जा रहे परीक्षार्थी अमित कुमार एवं उसके चार अन्य साथियों, जिनमे तीन महिला भी शामिल थी, की गाड़ी का टायर रास्ते में अचानक पंचर हो गया। दुर्भाग्यवश, जो दूसरा टायर लगाया गया वह भी पंचर निकला, जिससे सभी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने को लेकर चिंतित हो उठे। इसी दौरान मार्ग से गुजर रही पुलिस की एक गाड़ी में सवार फतेहाबाद पुलिस के एएसआई जगसीर सिंह ने मानवीयता का परिचय देते हुए गाड़ी रुकवाई और स्थिति की जानकारी ली। परीक्षार्थी अमित कुमार से जानकारी प्राप्त होने के पश्चात एएसआई जगसीर सिंह ने तत्परता से एक अन्य वाहन को रुकवाया और चार परीक्षार्थियों को तुरंत सिरसा की ओर रवाना किया, ताकि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें। इसके उपरांत उन्होंने अमित कुमार की गाड़ी का टायर मरम्मत करवाकर उसे भी जल्द ही परीक्षा केंद्र की ओर रवाना किया। पुलिस द्वारा दिखाए गए इस संवेदनशील और तत्पर व्यवहार की सभी स्थानीय लोगों और परीक्षार्थियों ने खुले दिल से सराहना की।