News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज : सेना का स्वदेशी 155 मिमी आर्टिलरी गोला-बारूद का सफल परीक्षण

सैन्‍य सूत्रों के अनुसार पोकरण की रेत पर लाउड, लेथल (घातक) और अनमैच्ड (बेजोड़) भारतीय ताकत का नजारा देखने को मिला। कोणार्क ने साबित कर दिया कि भारतीय सेना सिर्फ रक्षा नहीं करती बल्कि रणनीतिक बढ़त भी हासिल करती है। यह परीक्षण रणनीतिक रूप से बेहद अहम था। इससे न सिर्फ सेना की मारक क्षमता बढ़ी है बल्कि स्वदेशी रक्षा उत्पादन को भी नई ऊर्जा मिली है। मेक इन इंडिया का यह मॉडल अब युद्ध क्षेत्र में भी प्रभावशाली रूप ले रहा है। हर एक फायर ने यही कहा, हम तैयार हैं।

इस साल नाग मिसाइल का हुआ था सफल परीक्षण : भारत ने पोकरण में ही अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का सफल टेस्ट किया था। यह टेस्ट जनवरी महीने में किया गया था। इसके दौरान मिसाइल ने तीन अलग-अलग लक्ष्यों को पूरी सटीकता के साथ ध्वस्त किया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नाग मिसाइल अब भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मिसाइल 230 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से अपने लक्ष्य पर हमला करती है और चार किलोमीटर दूर स्थित दुश्मन को मात्र 17-18 सेकेंड में नेस्तनाबूद कर सकती है।

———–

Leave a Reply