News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

हिसार : शिक्षा व चिकित्सा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दें भाजपा सरकार: दलबीर किरमारा

दलबीर किरमारा ने केन्द्र व विभिन्न प्रदेशों की भाजपा सरकारों से मांग की है कि शिक्षा

व चिकित्सा व्यवस्था पर ध्यान देकर आम जनता को राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा

व चिकित्सा दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें सुविधाएं मिलना जरूरी है, लेकिन दुर्भाग्य की

बात है कि सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही।

दलबीर किरमारा ने शनिवार काे कहा कि जहां-जहां भी भाजपा की सरकारें हैं, वहां अन्य सार्वजनिक

विभागों को सिकोड़ने के साथ—साथ शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र को भी तबाह किया जा रहा है। हरियाणा व उत्तर

प्रदेश में अनेक स्कूल बंद कर दिए गए, अनेक कोर्स बंद कर दिए गए, अनेक स्थानों पर फीस

बढ़ा दी गई ताकि गरीब व मध्यम वर्ग की पहुंचे से पढ़ाई ही दूर हो जाए। इसी तरह साथ

लगते राजस्थान में और भी बुरा हाल है। वहां कई-कई किलोमीटर दूर तक या तो स्कूल नहीं

और स्कूल है तो पढ़ाने वाले नहीं है। उन्होंने राजस्थान में एक स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की

मौत व कइयों के घायल होने की घटना को दुखद व हृदयविदारक बताते हुए कहा कि भाजपा बताए कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि

राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने इस घटना के लिए खुद को जिम्मेवार बताकर मानवता व नैतिकता

का परिचय दिया है, जो आज के समय में बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन क्या इससे उन

परिवारों की भरवाई हो पाएगी, जिनके चिराग बुझे हैं।

Leave a Reply