केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में मानक जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन
बीआईएस के निदेशक एवं प्रमुख एस.सी. नाइक तथा मानक संवर्धन अधिकारी पंकज पटियाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीआईएस के संसाधन व्यक्ति फौरन चंद ने छात्रों को बीआईएस के कार्यों, उसके पोर्टल, ‘बीआईएस केयर’ ऐप तथा गुणवत्ता नियंत्रण में मानकों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मानकों का पालन करके उत्पादों एवं सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकती है।
इस अवसर पर आयोजित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में विद्यालय के 30 छात्रों ने भाग लेकर मानकों और गुणवत्ता के प्रति अपनी समझ को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय के प्राचार्य रविंदर कुमार एवं संरक्षक एस.के. डोगरा द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्रों ने बीआईएस की इस पहल की सराहना करते हुए भारत में गुणवत्ता संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।