दाे महिलाओं की अश्लील तस्वीरें वायरल: आरोपिताें की गिरफ्तारी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी
घटना 13 जुलाई की शाम करीब 6:07 बजे की बताई जा रही है। बारादरी इलाके में रहने वाले एक युवक के मोबाइल पर अचानक उसकी पत्नी की मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीर आ गई। इसके कुछ ही देर बाद उसके साढ़ू को भी उसकी पुत्रवधू की एडिटेड तस्वीरें भेज दी गईं। तस्वीरें इतनी अश्लील थीं कि दोनों महिलाएं देखते ही बदहवास हो गईं। परिजनों ने बताया कि इन तस्वीरों के वायरल होने से परिवार की साख खतरे में पड़ गई है। महिलाएं गहरे सदमे में हैं और घर से बाहर निकलने से भी डर रही हैं। मोहल्ले में चर्चा का विषय बनने के बाद सामाजिक प्रतिष्ठा को भी गहरी चोट पहुंची है।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद से अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वे लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन नतीजा सिफर है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।