News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Himachal Pradesh

नगर निगम धर्मशाला द्वारा स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला आयोजित

डॉ. अनुराधा ने आयुष्मान भारत, एनसीडी स्क्रीनिंग, टीकाकरण अभियान और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं जैसी वर्तमान स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने सभी पार्षदों के साथ संवाद करते हुए आग्रह किया कि वे इन योजनाओं को आम जनता तक पंहुचाये और अंतिम व्यक्ति तक सेवाएं पहुंचाने में सहयोग करें।

डॉ. राजेश सूद ने टीबी मुक्त भारत अभियान पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी। उन्होंने टीबी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, शीघ्र निदान और पूरा उपचार सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने निक्षय मित्र पहल के बारे में बताया, जिसके अंतर्गत व्यक्ति, संस्थान या जन प्रतिनिधि टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण व भावनात्मक सहयोग प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से निक्षय मित्र बनने की अपील की।

डॉ. सूद ने स्वास्थ्य शिविरों की तिथियों के बारे में भी जानकारी सांझा की, जिसे महापौर एवं पार्षदों के साथ मिलकर तय किया गया। ये शिविर नगर निगम के विभिन्न वार्डों में लगाए जाएंगे, जिनमें निःशुल्क जांच, टीबी स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परामर्श और अन्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उ

कब कहां लगेंगे स्वास्थ्य शिविर

वहीं संभावित स्वास्थ्य शिविरों में 2 अगस्त वार्ड नंबर 1 फरसेठगंज स्कूल, 5 अगस्त वार्ड नंबर 2 भागसूनाग नजदीक प्राइमरी स्कूल, 8 अगस्त वार्ड नंबर 3 मैकलोडगंज नजदीक तिब्बतियन सेटेलमेंट ऑफिस, 12 अगस्त वार्ड नंबर 4 कश्मीर हाउस स्थान कम्युनिटी हॉल, 14 अगस्त वार्ड नंबर 5 खजांची मोहल्ला, 19 अगस्त वार्ड नंबर 6 कोतवाली बाजार नजदीक कम्युनिटी हॉल, 21 अगस्त वार्ड नंबर 7 सचिवालय नजदीक जोधामल सराय, 23 अगस्त वार्ड नंबर 8 खेल परिसर, 26 अगस्त वार्ड नंबर 9 नजदीक सेकेंड बटालियन वेटरिनरी डिस्पेंसरी, 28 अगस्त वार्ड नंबर 10 श्याम नगर गोरखा भवन , 30 अगस्त रामनगर वार्ड नंबर 11 नजदीक राधा कृष्ण मन्दिर शामिल हैं।

Leave a Reply