News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

देश भर में बाजारों से मोबाइल फोन चोरी कर, रकम ट्रांसफर करने वाले झारखण्ड के छह आरोप‍ित गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया क‍ि, प्रार्थी मुन्नालाल पटेल ने 22 जून 2025 को थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गुढ़ियारी स्थित पहाड़ी चौक सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान मोबाईल फोन चोरी हो गया और मोबाईल फोन से ऑनलाईन फोन-पे के माध्यम से 99 हजार रुपये निकाल लिये गये। जिसके बाद थाना गुढ़ियारी में अज्ञात आरोप‍ित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम को चोरी हुए मोबाईल फोन से स्थानांतरित की गई रकम ए.टी.एम. के माध्यम से कलकत्ता पश्चिम बंगाल में निकालने की जानकारी मिली। बैंक खाता कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी मुकेश कुमार का होना पाया गया। जिस पर 10 सदस्यीय टीम को कोलकाता पश्चिम बंगाल हेतु रवाना किया गया। जांच के बाद पश्चिम बंगाल और झारखंड में हफ्तों कैंप कर विकास महतो, यासीन कुरैशी, शेख सुलेमान उर्फ राजन, अंकित शर्मा, सोनू मंडल और पिंटू मोहले को गिरफ्तार किया। 10 नग चोरी के मोबाइल फोन, 1 लाख नकद, 10 एटीएम कार्ड सामग्री बरामद किए गए हैं। आरोपितों के खिलाफ थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 327/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच में सामने आया कि यह गिरोह तीन समूहों में काम करता था, पहला समूह भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल चोरी करता, दूसरा समूह – चोरी के मोबाइल से पीड़ितों के बैंक खातों से पैसा निकालकर उसे पश्चिम बंगाल स्थानांतरित करता और तीसरा समूह – ट्रांजैक्शन की राशि को एटीएम से निकालकर रकम झारखंड भेजता और कमीशन में बांटता था। इस गिरोह की सक्रियता बिहार, झारखंड, एमपी, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी देखी गई है।

पुलिस के अनुसार, इन मोबाइलों से करोड़ों रुपये के ट्रांजैक्शन का सुराग मिला है। चोरी के मोबाईल फोन से ग‍िरोह के सदस्‍य उनके बैंक में जमा रकम को ऑनलाईन फोन-पे अथवा पेटीएम के माध्यम से विभिन्न बैंको में स्थानांतरित कर ए.टी.एम. से निकाल लिया करते थे। गिरोह द्वारा संगठित अपराध करने के आधार पर अतिरिक्त धाराएं जोड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अन्य राज्यों की पुलिस को भी गिरोह की जानकारी भेज दी है और फरार सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।

Leave a Reply