विनीत कुमार सिंह की वेब सीरीज ‘रंगीन’ का ट्रेलर रिलीज
वेब सीरीज ‘रंगीन’ में दर्शकों को धोखे, साज़िश और बदले की एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी। इस सीरीज में विनीत कुमार सिंह के साथ राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में सभी किरदारों की झलक दिखाई गई है, जो कहानी को और भी रोमांचक बनाती है।