लॉस एंजेलेस में वाहन भीड़ पर चढ़ा, 30 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
लॉस एंजेलेस सिटी फायर डिपार्टमेंट के सार्वजनिक सूचना अधिकारी कैप्टन एडम वैन गर्पेन ने जानकारी दी कि यह हादसा तब हुआ जब एक निसान वर्सा कार ने नाइट क्लब के बाहर खड़े लोगों, एक टैको ट्रक और वेलट स्टैंड को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों और ट्रॉमा सेंटरों में भर्ती कराया गया है।
घायलों में से एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह मामला अब पुलिस की जांच के दायरे में है और लॉस एंजेलेस पुलिस विभाग (एलएपीडी) इसकी विस्तृत जांच कर रहा है।
घटना के वक्त वर्मोंट हॉलीवुड नामक क्लब में रैगे/हिप-हॉप कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद क्लब के अंदर मौजूद लोगों ने बाहर निकलकर घायलों की मदद की और शुरुआती राहत पहुंचाई।