फतेहाबाद:पारिवारिक विवाद में बड़े भाई के सिर में लाठी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद:पारिवारिक विवाद में बड़े भाई के सिर में लाठी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद, 3 जुलाई (हि.स.)। जिले के भूना क्षेत्र के गांव नहला में पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई द्वारा अपने बड़े भाई के सिर में लाठी मारकर उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला आया है। घटना गुरूवार सुबह करीब 10 बजे की बताई गई है। इस बारे सूचना मिलते ही भूना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय रघुबीर सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में भूना पुलिस ने आरोपी सतबीर पुत्र धर्मचंद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। घटना भूना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नहला की है। जहां मामूली कहासुनी के चलते एक युवक ने अपने ही भाई की हत्या कर दी। बताया जाता है कि 65 वर्षीय रघुवीर सिंह उर्फ रोडू का अपने भाई सतबीर के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों भाईयों में गुरूवार सुबह कहासुनी हुई और बाद में मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। बताया जाता है कि इसी दौरान सतबीर ने वहां रखी लाठी से रघुबीर सिंह के सिर पर वार दिया जिससे रघुबीर लहूलुहान होकर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी सतबीर को मौके से ही काबू कर लिया गया। भूना थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुरेन्द्रा के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जो बाद में गंभीर रूप लेते हुए हत्या में बदल गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है तथा पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सतबीर पुत्र धर्मचन्द को प्रारंभिक पूछताछ के लिए काबू किया गया है।