करंट लगने से दो मजदूरों की मौत
करंट लगने से दो मजदूरों की मौत
झुंझुनूं, 16 जून (हि.स.)। झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के कुलोठ कलां गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। खेत में निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर सरिया सीधी कर रहे थे और वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन से टकरा गई।
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान ईश्वर मेघवाल (52) पुत्र बख्तावर और दुलीचंद मेघवाल (40) पुत्र हरलाल के रूप में हुई है। दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे और गांव कुलोठ कलां के ही निवासी थे। वे सूरजगढ़ क्षेत्र में महावीर सिंह के खेत में मकान निर्माण कार्य में लगे हुए थे। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब लेंटर डालने से पहले मजदूर सरिया को सीधा कर रहे थे। इसी दौरान सरिया अचानक ऊपर झूल रही 11 केवी (11,000 वोल्ट) की बिजली लाइन से टकरा गया। करंट का झटका इतना तेज था कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत लाइन काफी नीची झूल रही थी, जिससे हादसा हुआ। मृतकों के परिवार के अनुसार, दोनों भाई मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके असमय निधन से गांव में शोक की लहर फैल गई है।
सूचना मिलते ही सूरजगढ़ थाने के थानाधिकारी हेमराज मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि जैसे ही परिजनों की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी, आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
—————