प्रो. शांती सुंदरम बनीं आईआईडीएस की चेयरपर्सन
प्रो. शांती सुंदरम बनीं आईआईडीएस की चेयरपर्सन
प्रयागराज, 06 जून (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रो. शांती सुंदरम को इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरडिसेप्लनरी स्टडीज (आईआईडीएस) का निदेशक नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने देते हुए शुक्रवार को बताया कि वे वर्तमान में सेंटर आफ बायो टेक्नोलॉजी में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो. आशीष खरे की ओर से इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। वे अगले आदेश तक अपने पद पर बनीं रहेंगी।
—————