News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

राजगढ़ः बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव, जांच शुरु

राजगढ़ः बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव, जांच शुरु

राजगढ़,3 जून (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नंदगांव में मंगलवार सुबह बंद कमरे में पंखे के कुंदा से 21 वर्षीय युवती का शव लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम नंदगांव निवासी डालाबाई (21)पुत्री शिवनारायण ने बंद कमरे में पंखे के कुंदा से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवती ने रात में परिजनों के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने के लिए चली गई, सुबह देखा तो उसका शव फंदा पर लटका मिला। युवती ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

—————

Leave a Reply