News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Himachal Pradesh

बंजार में पुलिस ने नष्ट की अफीम की खेती

बंजार में पुलिस ने नष्ट की अफीम की खेती

कुल्लू, 03 जून (हि.स.)। थाना बंजार के अंतर्गत पुलिस द्वारा खेतों में लहलहा रही अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

नशे की खेती करने का मामला सोमवार बंजार के दूरदराज क्षेत्र में उस दौरान सामने आया जब पुलिस बंजार श्रीकोट हुरी, खाता केली व कच्याली क्षेत्र में पहुंची। जहां पुलिस ने अफीम की लहलहाती हुई फसल देखी। पुलिस ने मौका से करीब 78,820 अफीम के पौधों को बरामद कर नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना बंजार में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत तीन अलग-2 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

—————

Leave a Reply