News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

गोशालाओं से लाएं दुधारू गाय, पाएं पन्द्रह सौ रूपए महीना

गोशालाओं से लाएं दुधारू गाय, पाएं पन्द्रह सौ रूपए महीना

प्रयागराज,01 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गोशालाओं से गाय लेने वाले प्रत्येक किसान को 15 सौ रुपए महीना दे रही है। गौ सेवा करने के साथ ही मजबूत करें अपनी आर्थिक स्थिति। यह जानकारी रविवार को प्रयागराज के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.शिवनाथ यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि गोशालाओं से निराश्रित दुधारू गायों को पालने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक किसान को 15 सौ रुपए महीना दे रही है। एक परिवार को चार गाय ले सकता है। किसानों एवं पशुपालक भाइयों से अपील है कि ऐसा सुनहरा मौका हाथ न जाने दे।

पराली व भूसा जलाने के बजाय गोशालाओं को करें दान

डॉ.शिवनाथ यादव ने किसानों से अपील किया है कि खेतों में पराली व भूसा जलाने के बजाय अपने नजदीकी गोशालाओं को दान करें। खेतों में पराली जलाने से मिट्टी को उपजाऊ बनाने वाले सूक्ष्म किसान मित्र नष्ट हो रहें है। हरी खाद व खरपतवार को खेत में सूखने दे, जिससे खेत उपजाऊ होगा।

जाने कैसे मिलेगी गौशाला से गाय

डॉ.शिवनाथ यादव ने बताया कि अपने नजदीकी गौशाला से सम्पर्क करें और उसी क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क करके आवेदन फार्म लेकर आवेदन करें। इसकी संस्तुति हो जाने पर आप को गाय मिल जाएगी। हालांकि कुछ जरूरी कागजात देने पड़ेगे।

—————

—————

Leave a Reply