News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

नदी में बहे 323539 गड्डी तेंदूपत्ता का 17,79,465 रूपये का भुगतान संग्राहकों को किया जायेगा : वन मंडलाधिकारी

नदी में बहे 323539 गड्डी तेंदूपत्ता का 17,79,465 रूपये का भुगतान संग्राहकों को किया जायेगा : वन मंडलाधिकारी

बीजापुर , 25 मई (हि.स.)। जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2025 में जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बीजापुर द्वारा 121600 मानक बोरा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शासन के नीति अनुसार इस वर्ष विभागीय संग्रहण किया गया। जिले में 9 मई को तेंदूपत्ता तोड़ाई प्रारंभ किया गया है, 21 मई तक की स्थिति में 12226.638 मानक बोरा संग्रहण हुआ है। विभागीय संग्रहण समिति देपला के फड़ कोत्तागुड़ा, गोरगुंडा, पोषडपल्ली, कारकावाया एवं समिति चेरपल्ली के लॉट क्रमांक 12 अ-चेरपल्ली के फड़ चिल्लामरका का संग्रहित तेंदूपत्ता की गड्डियां जो कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी इंद्रावती एवं चिंतावागू नदी किनारे रेत में चट्टा लगाकर सुखाया जा रहा था।

बेमौसम बारिश होने के कारण नदी में जल स्तर बढ़ने से उपरोक्त फड़ों के चट्टा लगाकर रखी गई कुल गड्डियां 460840 में से 323539 तेज पानी के बहाव में नदी में बह गई हैं, जिसका परिश्रमिक राशि 17,79,465 रुपये होता है। फड़ में प्राकृतिक रूप एवं दुर्घटना से होने वाली क्षति का बीमा कराया गया है, बीमा राशि प्राप्त करने के लिए इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम किया जा चुका है।

प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बीजापुर एवं वन मंडलाधिकारी रामाकृष्णा रंगानाथा वाय ने बताया कि तेंदूपत्ता का नियमानुसार बीमा कराया जाता है। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने पर बीमा कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता है। संग्राहकों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। उनके पारिश्रमिक का पूरा भुगतान उनके बैंक खाता में ऑनलाईन साफ्टवेयर के माध्यम से किया जायेगा।

—————

Leave a Reply