पेयजल समस्या से ग्रस्त खाली बर्तन लेकर बच्चें, महिलाओं और बुर्जुगों ने किया प्रदर्शन
पेयजल समस्या से ग्रस्त खाली बर्तन लेकर बच्चें, महिलाओं और बुर्जुगों ने किया प्रदर्शन
हल्द्वानी, 18 मई (हि.स.)। हल्द्वानी के इंदिरा नगर क्षेत्र के पेयजल समस्या से ग्रस्त लोगों ने आज इंदिरा नगर सबरी मस्जिद बड़ी सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बच्चे बूढ़े महिलाओं ने खाली बर्तन हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के विरुद्ध अपना गुस्सा प्रकट किया। शकील अहमद सलमानी ने बताया कि उन्होंने व क्षेत्र की पार्षद फाईम जेबा सलमानी ने कई बार पत्र के माध्यम से वह ज्ञापनों के माध्यम से उच्च अधिकारी को अवगत कराया उन्होंने कहा कि जल संस्थान के अधिकारी किसी भी पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं करते। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही यहां की पानी की समस्या को हल नहीं किया गया तो मजबूरन जल संस्थान में आकर तालाबंदी व धरना प्रदर्शन करेंगे।