News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

मार्ग दुर्घटना में तीन बाइक सवाराें की मौत

मार्ग दुर्घटना में तीन बाइक सवाराें की मौत

बिजनौर, 8 मई (हि.स.)। नहटौर थाना क्षेत्र में घर से मजदूरी करने निकले तीन बाइक सवारों की ओवरटेक करते समय कार ने जोरदार टक्कर में माैत हाे गई।

नहटौर थाना पुलिस ने बताया कि सियालु नगंला गांव में तीन बाइक सवार मजदूरी के लिए जा रहे थे। जैसे ही तीनाें बाइक सवार कोतवाली देहात नहटौर पहुंची तभी पीछे से आई एको कार ने उनकी बाइक में ओवरटेक करते समय जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नूर साहब (60) निवासी फरीदाबाद उर्फ फरीदपुर, शाहिद (50) निवासी महमूदपुर कामिल और नूर आलम (28) पुत्र इकबाल निवासी निजातपुरा थाना नहटौर है।पूछताछ में पता चला कि टक्कर मारने वाली एकाे कार हीमपुर दीपा जा रही थी, जिसमें सवार कई के घायल हुए हैं। वे सभी कार सवार बिजनौर इलाज के लिए गए लेकिन सरकारी अस्पताल नहीं पहुंचे, उनके बारे में जानकारी की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

————–

Leave a Reply